JHARKHAND : झारखंड में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत 65 हजार पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापकों) का बीमा होगा। उन्हें ग्रुप बीमा तथा दुर्घटना बीमा से जोड़ा जाएगा।
ग्रुप बीमा में जीवन बीमा तथा सेवानिवृत्ति लाभ दोनों शामिल हैं। इससे पारा शिक्षकों को 60 वर्ष की सेवा पूरी करने पर उन्हें एकमुश्त राशि सेवानिवृत्ति लाभ के रूप में मिलेगी ताकि उक्त राशि से वे आगे का जीवन ठीक ढंग से बसर कर सकें। सबसे बड़ी बात यह है की
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने ये सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए बीमा कंपनी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अबतक की तैयारी के अनुसार,
पारा शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों को पांच लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कराया जाएगा। दुर्घटना में मृत्यु होने पर आश्रित को बीमा राशि का लाभ मिलेगा। इसमें दुर्घटना के बाद आंशिक या पूर्ण रूप से दिव्यांग होने पर भी बीमा राशि का प्रविधान किया गया है।
ग्रुप बीमा दस लाख रुपये तक का होगा। बीमा में प्रीमियम की राशि पारा शिक्षकों व अन्य कर्मियों की आयु के अनुसार होगी। बीमा कंपनी को प्रीमियम का भुगतान कल्याण कोष से किया जाएगा। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा इन सुविधाओं की निगरानी के लिए रिव्यू कमेटी गठित करने का भी निर्णय लिया है।
दुर्घटना बीमा में सांप काटने को भी शामिल किया गया है। यदि किसी पारा शिक्षक की मृत्यु सांप काटने से होती है तो उसके आश्रित को अधिकतम पांच लाख रुपये तक बीमा राशि मिल सकेगी।