JHARKHAND NEWS : झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना पर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने सदन के भीतर ऐलान कर दिया कि होली से पहले दो माह की राशि का भुगतान हो जाएगा।
Advertisement
Advertisement
उन्होंने कहा कि लाभुक महिलाओं के सत्यापन और सीडिंग का कार्य पूरा हो चुका है। उनके खाते में यह राशि शीघ्र भेज दी जाएगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विभिन्न जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अब तक 40 लाख महिलाओं का सत्यापन हो चुका है।शेष लाभुकों के सत्यापन का कार्य भी चल रहा है।
जिनका सत्यापन हो चुका है उनके खाते में यह राशि होली से पहले चली जाएगी।हालांकि, महिला समाज कल्याण तथा सामाजिक सुरक्षा विभाग ने मार्च तक की राशि भी सभी जिलों को भेज दी है। ऐसे में मार्च के महीने भुगतान भी इसी माह हो सकता है।