उन्होंने कहा कि लाभुक महिलाओं के सत्यापन और सीडिंग का कार्य पूरा हो चुका है। उनके खाते में यह राशि शीघ्र भेज दी जाएगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विभिन्न जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अब तक 40 लाख महिलाओं का सत्यापन हो चुका है।शेष लाभुकों के सत्यापन का कार्य भी चल रहा है।
जिनका सत्यापन हो चुका है उनके खाते में यह राशि होली से पहले चली जाएगी।हालांकि, महिला समाज कल्याण तथा सामाजिक सुरक्षा विभाग ने मार्च तक की राशि भी सभी जिलों को भेज दी है। ऐसे में मार्च के महीने भुगतान भी इसी माह हो सकता है।