KODERMA NEWS : जिले के चंदवारा थाना अंतर्गत चंदवारा पश्चिमी पंचायत के चिलोडीह रोड से बुधवार की शाम झाड़ियों में मिले एक नवजात शिशु को स्थानीय लोगों ने बरामद करने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दिया था।
जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को चाइल्डलाइन को सौंप दिया था । चाइल्ड लाइन के द्वारा बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया गया है। गुरुवार को सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मणिकांत गुप्ता ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज के बाद बच्चे की स्थिति सामान्य हो रही है।
बच्चे को जब अस्पताल लाया गया तो तब वह काफी सुस्त था। बच्चे की सांस और घड़कन भी अब स्थिर है। बच्चे को अभी कुछ समय के लिए चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद बच्चे को देखभाल के लिए चाइल्ड लाइन को सौंप दिया जाएगा।
चिलोडीह के ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की शाम एक कार सवार बच्चे को झाड़ी में छोड़कर भाग गया था। फिलहाल बच्चे के परिजन का पता नहीं चल पाया है।