Skip to content

Hazaribagh News: आपकी विकास पार्टी का कुजू में कार्यकर्ता सम्मेलन, भारी संख्या में पार्टी में लोग हुए शामिल

Megha Sinha

आपकी विकास पार्टी ने हजारीबाग जिला के मांडू विधानसभा अंतर्गत कुजू क्षेत्र के दाड़ी स्थित होटल आम्रपाली में एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा मौजूद रहे। सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। इस दौरान पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई।

सम्मेलन की सबसे खास बात यह रही कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन सहित अन्य राजनीतिक दलों को छोड़कर भारी संख्या में लोगों ने आपकी विकास पार्टी का दामन थामा। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले नए सदस्यों का स्वागत केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने माल्यार्पण कर और उपहारस्वरूप बैग भेंट कर किया। इस अवसर पर पूरे उत्साह के साथ नए कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करने का संकल्प लिया।

अपने संबोधन में केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने कहा कि “आपकी विकास पार्टी” लगातार झारखंड के विभिन्न जिलों में जनता की बुनियादी समस्याओं को उठाने और उनके समाधान की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को मजबूती से रखने के कारण ही लोग तेजी से इस पार्टी की ओर आकर्षित हो रहे हैं और पार्टी को मजबूत बना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का उद्देश्य सिर्फ राजनीति करना नहीं, बल्कि जनता की सेवा करना है।

गुलाम मुस्तफा ने आगे कहा कि लोकहित के मुद्दों पर आवाज उठाने और जन समस्याओं के समाधान के कारण आने वाले दिनों में आपकी विकास पार्टी झारखंड की राजनीति में एक मजबूत विकल्प बनकर उभरेगी। कार्यक्रम में पार्टी की सदस्यता लेने वालों में मोहम्मद अरबाज हैदर, मोहम्मद अकरम अंसारी, मोहम्मद अल्ताफ राजा, मोहम्मद रयूब अंसारी, अजय करमाली, इमरान अंसारी, सज्जाद अंसारी, गुलबुद्दीन, अब्दुल हफीज, मोहम्मद जावेद आलम सहित कई अन्य नाम शामिल हैं। सम्मेलन के अंत में पार्टी नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन को और मजबूत बनाने का आह्वान किया।