Skip to content
Advertisement

KODERMA NEWS : जिले में बढ़ रही बच्चा चोर की अफवाएं जिससे हो रही हैं मुसाफिरो को परेशानी। पढ़े ये रिपोर्ट

Bharti Warish

KODERMA NEWS : सतगावां थाना क्षेत्र के बसोडीह में शुक्रवार बच्चा चोर के अफवाह के कारण जहानाबाद निवासी मोहम्मद अजहर खान के पुत्र मोहम्मद इरशाद बहुत मुश्किल से बचे।

Advertisement
Advertisement

ग्रामीणों ने बताया की बसोडिह मस्जिद के नजदीक मोहम्मद इरशाद कभी इधर तो कभी उधर भटक रहा था जब लोगो की उस पर नजर गई तो नया चेहरा देख के वो लोग सावधान हो गए और मुहम्मद इरशाद को घेर कर उससे उसका नाम और पता पूछने लगे
क्योंकि इरशाद मानसिक रूप में थोड़े भयभीत हो गए थे तो वह अपना नाम नही बता पा रहे थे जिस कारण से ग्रामीणों का शक और बढ़ गया परन्तु ग्रामीणों के सूझ बूझ के कारण इरशाद को सतगावां पुलिस को सौप दिया गया।

मोहम्मद इरशाद उत्तर प्रदेश के हैं निवासी

पुलिस ने जब थाने में मोहम्मद इरशाद से पूछताछ किया तथा उसका आधार कार्ड को देखा तो पाया की वह उत्तर प्रदेश के अकबरपुर जिले का निवासी हैं और झाड़ फूंक का काम करता है और सतगावां भी वह यही काम के लिए सतगावां निवासी मोहम्मद मुस्ताक के घर आया था और शुक्रवार की जुमा की नमाज पढ़ने मस्जिद के तरफ गया था।

Advertisement
KODERMA NEWS : जिले में बढ़ रही बच्चा चोर की अफवाएं जिससे हो रही हैं मुसाफिरो को परेशानी। पढ़े ये रिपोर्ट 1