Skip to content
Advertisement

KODERMA NEWS : जनता से नीरा यादव के पक्ष में रिकॉर्ड मत से जीत का मिल रहा है रुझान

Bharti Warish

KODERMA NEWS : बुधवार को विधायक डॉ नीरा यादव ने डोमचांच प्रखंड अंतर्गत कई गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया और अपने पक्ष में अर्थात भाजपा के पक्ष में वोट करने का आशीर्वाद मांगा।

Advertisement
Advertisement

जन संपर्क अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी देखी गई। नीरा यादव ने बंगाई काराखूंट बगड़ो बगरीडीह, धुआंडीह, मसमोहना, असनाबाद, कटाही, निमाडीह, कुंडीधनवार,बच्छेडीह, खरखार, धरगांव, फुलवरिया आदि क्षेत्रों का दौरा किया।

ग्रामीणों ने नीरा यादव के कार्यों को सराहा और कुछ आवश्यक जनहित योजनाओं को जीत के बाद आगे कार्यकाल में प्राथमिकता के आधार पर उन्हें करने को कहा। छूटे आवश्यक जनहित कार्यों को उन्होंने करने का आश्वासन दिया।

नीरा यादव द्वारा अनुशंसित पुल,पुलिया,कॉलेज, बड़े बड़े सड़कें, कोल्ड स्टोरेज को देखते हुए हर गांवों में एकतरफा समर्थन नीरा यादव के तरफ मिलते हुए देखा गया।

जन संपर्क अभियान में डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव, मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार, परमेश्वर यादव, संजीव यादव, नरेश ठाकुर, शिवलाल सिंह, प्रिंस सिंह,सुनील पंडित, कुलदीप राम, बैजनाथ यादव, सुरेंद्र यादव, राजकुमार यादव, सौरभ कुमार, सचिन यादव, शिशिर सिंह, संजय प्रसाद, कारू सिंह, कैलाश यादव, अर्जुन यादव, सरयू दास, मुंशी पासवान, भीम ठाकुर, नकुल कुमार शर्मा, परमेश्वर शर्मा, निरंजन सिंह, होरिल राम, मनोज कुमार, भोला राम, प्रकाश यादव, शिवशंकर यादव, गंगाधर गोप, महेंद्र मोदी, किशोर यादव, शंकर सोनी, गोपाल यादव, अशोक यादव आदि सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement
KODERMA NEWS : जनता से नीरा यादव के पक्ष में रिकॉर्ड मत से जीत का मिल रहा है रुझान 1