Skip to content

अलकायदा से जुड़े कोडरमा की शमा परवीन के तार: गुजरात ATS ने बेंगलुरु से की गिरफ्तारी, 2019 में पूरा परिवार शिफ्ट हुआ था

zabazshoaib

Koderma: गुजरात एटीएस ने आतंकी संगठन अलकायदा के भारतीय उपमहाद्वीप मॉड्यूल (AQIS) मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए झारखंड के कोडरमा की रहने वाली शमा परवीन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी 29 जुलाई को बेंगलुरु के हेब्बल इलाके से हुई।
जांच एजेंसियों के अनुसार, शमा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थी और फेसबुक व इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से जिहादी विचारधारा का प्रचार कर रही थी। उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 14 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं। वह “Strangers of The Nation” और “Strangers of The Nation 2” नाम से फेसबुक पेज संचालित कर रही थी, जिनके जरिए वह अलकायदा नेताओं के कट्टर भाषणों को प्रचारित करती थी।

शमा मूल रूप से कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत असनाबाद मोहल्ले की निवासी है। वर्ष 2019 में पिता शमशुल हक की गंभीर बीमारियों से मौत के बाद उसका पूरा परिवार बेंगलुरु शिफ्ट हो गया था।
शमा दो भाइयों और तीन बहनों में सबसे छोटी है। उसके दोनों भाई आजम और शमशेर बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। उसकी एक बहन कोलकाता में कृषि वैज्ञानिक हैं, जबकि दूसरी की शादी गिरिडीह में हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, शमा के पिता स्थानीय स्तर पर एक आरा मिल चलाते थे और व्यापार से जुड़े थे। उनके निधन के बाद, परिवार ने असनाबाद स्थित पैतृक मकान को किराए पर देकर बेंगलुरु में बसने का फैसला लिया। शमां प्रवीण के असनाबाद के पैतृक मकान में फिलहाल किरायेदार रहतें है। दो तल्ला मकान में ट्रक डाइवर शमसुद्दीन खान अपने परिवार के साथ रहते है और हर महीने 4,000 रुपये शमां प्रवीण को ऑनलाइन भाड़ा भेज देते है।

गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस भी हरकत में आ गई है। तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने असनाबाद स्थित शमा के घर का निरीक्षण किया और उसके जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई हैं।

ज्ञात हो की गुजरात ATS ने 22 जुलाई को आतंकवादी संगठन अलकायदा के भारतीय उपमहाद्वीप मॉड्यूल (AQIS) के चार आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद शमा परवीन का नाम सामने आया था। पूछताछ में पता चला कि वह इस मॉड्यूल की मुख्य साजिशकर्ता थी और युवाओं को कट्टरपंथ की ओर ले जाने का प्रयास कर रही थी।

गुजरात एटीएस ने अब शमा परवीन को अहमदाबाद लाकर रिमांड पर लिया है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि शमा को किसी प्रकार की आतंकी फंडिंग तो नहीं मिल रही थी? साथ ही, उसके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इस पर भी गहन पूछताछ की जा रही है।