Skip to content
Advertisement

Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने के लिए झारखंड में भी श्रद्घालुओं की भारी भीड़, भगदड़ जैसे हालात, डीजीपी करेंगे समीझा बैठक

Mahakumbh 2025: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात भगदड़ मचने से महाकुंभ में स्नान करने जा रहे 18 लोगों की मौत हो गयी। इस हृदयविदारक घटना के बाद झारखंड पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। झारखंड पुलिस के डीजीपी अनुराग गुप्ता सोमवार की शाम चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के एसपी सहित अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में रेल एडीजी, सभी जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी, रांची, धनबाद, पलामू, बोकारो, गढ़वा, कोडरमा, रामगढ़, जमशेदपुर, चाईबासा जिले के एसएसपी, एसपी के अलावा धनबाद और जमशेदपुर के रेल एसपी भी शामिल होंगे। इस बैठक में महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों पर चर्चा होगी. इसमें व्यापक टिकट जांच के लिए अधिकारियों की तैनाती, भीड़ प्रबंधन और भगदड़ से बचने के लिए रेलवे अधिकारियों और आरपीएफ के साथ मिलकर काम करने के उपायों की समीक्षा की जायेगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ जैसी हालात झारखंड के रांची और कोडरमा रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली है, जहाँ भारी संख्या में लोग महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार करते दिखाई दिए। यहाँ भी भगदड़ जैसे हालात उत्पन्न होते दिखाई दिये है। ऐसे में पुलिस प्रशासन सतर्कता के साथ आगे बढ़ रही है।नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9:26 बजे भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गयी थी. यह हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ. महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर शाम चार बजे से भीड़ जुटने लगी थी. रात को करीब 8:30 बजे प्रयागराज जाने वाली तीन ट्रेनें लेट हो गयीं, जिससे भीड़ बढ़ गयी. सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन का प्लेटफॉर्म नंबर 14 से बदलकर 16 कर दिया गया, इससे भगदड़ मची.

Advertisement
Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने के लिए झारखंड में भी श्रद्घालुओं की भारी भीड़, भगदड़ जैसे हालात, डीजीपी करेंगे समीझा बैठक 1