Ranchi: राज्य सरकार द्वारा झारखंड के सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) लागू किए जाने को लेकर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्किम, झारखंड के बैनर तले सरकारी कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित आभार एवं पेंशन विजय यात्रा-सह-अभिनंदन समारोह में एनएमओपीएस, झारखंड के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का हार्दिक अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्किम (Old Pension Scheme), झारखंड के प्रतिनिधियों का एक दल बड़ी संख्या में गाजे-बाजे के साथ पैदल यात्रा करते हुए मुख्यमंत्री आवासीय परिसर पहुंचे। मौके पर संघ के लोगों ने सीएम हेमन्त सोरेन को फूलों का माला पहनाकर तथा अबीर-गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया।
बोलने पर नहीं बल्कि काम करने पर विश्वास रखता हूं- सीएम हेमंत
पेंशन विजय यात्रा में शामिल राज्य कर्मियों को संबोधित करते हुए CM Hemant Soren ने कहा मुझे इस राज्य की अहम जरूरतों पर ध्यान देना है। इनमें सामाजिक सुरक्षा सबसे जरूरी प्रतित हुआ। मैंने पूर्व में भी कहा था, आज भी कहता हूं। मैं बोलने में नहीं काम करने में विश्वास करता हूं। राज्य कर्मियों को प्रमोशन देने का कार्य भी आपकी सरकार करेगी। आप राज्य की जनता की चिंता करें। सरकार आपकी चिंता करेगी। आपकी सरकार सभी वर्ग के लोगों की समस्याओं का समाधान करेगी। हमारी ताकत राज्यवासी हैं। एक लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग के पूरा होने पर आप सभी को बधाई।