Skip to content

Ramdas Soren Death: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस

zabazshoaib

Ramdas Soren Death: झारखंड के शिक्षा मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन का निधन हो गया है। उन्होंने 15 अगस्त को दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की जानकारी उनके बेटे और झामुमो के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (ट्विटर) के माध्यम से दी।
रामदास सोरेन के ऑफ़िशियल ‘एक्स’ अकाउंट से बेटे ने लिखा कि अत्यंत दुख के साथ यह बता रहा हूँ कि मेरे पिताजी रामदास सोरेन जी अब हमारे बीच नहीं रहे।

Ramdas Soren Death: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस 1

वहीं, उनके इलाज के दौरान अस्पताल में मौजूद रहे जेएमएम के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि आप सभी को अत्यंत दुःख के साथ यह सूचना साझा कर रहा हूँ कि राज्य के स्कूली शिक्षा व निबंधन मंत्री तथा घाटशिला विधानसभा के विधायक रामदास सोरेन जी अब हम सबके बीच नहीं रहे। यह उनके लाखों चाहने वालों, शुभचिंतकों, कर्मठ कार्यकर्ताओं, स्कूली शिक्षा व निबंधन विभाग के सहयोगियों और हम सबके लिए एक व्यक्तिगत व अपूरणीय क्षति है। झामुमो परिवार ने अस्पताल प्रशासन और चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने 2 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक लगातार उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन ईश्वर की इच्छा के आगे सभी असहाय रहे।

रामदास सोरेन के निधन से झारखंड की राजनीति को गहरा आघात पहुंचा है। वे राज्य की राजनीति में एक सशक्त और जनप्रिय चेहरा माने जाते थे। उनके निधन से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गहरा शोक व्याप्त है।