Skip to content
Advertisement

RANCHI : गुरुजी क्रेडिट कार्ड की घोषणा: झारखंड के विद्यार्थियों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड से बिना गारंटर मिल सकेगा लोन

Bharti Warish

RANCHI : झारखंड के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. उच्च शिक्षा के लिए पैसों का अभाव अब आड़े नहीं आ सकता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सारथी योजना के तहत 15 नवंबर को गुरुजी क्रेडिट कार्ड लॉन्च करेगी. इसकी लिमिट 10 लाख रुपए तक होगी. इसके लिए किसी गारंटर की जरूरत नहीं होगी. स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसकी घोषणा कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन और एप की घोषणा भी की जा सकती है. इस साल के बजट भाषण में वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने भी कहा था कि सरकार गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू करेगी.

Advertisement
Advertisement

बता दे की गुरुजी क्रेडिट कार्ड लांच होने से वैसे छात्रों को यह लाभ मिलेगा जो पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित हो जाते थे. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए झारखंड राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन ने यह योजना शुरू की है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने या प्रस्ताव तैयार किया है इस प्रस्ताव के अनुसार विद्यार्थी दो से तीन किस्त में पैसे निकाल पाएंगे. इस पैसे का उपयोग छात्र कॉपी-किताब, लैपटॉप, कॉलेज-कोचिंग एवं हॉस्टल की फीस भर पाएंगे. यह लाभ 12वीं पास करने वाले छात्र ही उठा सकेंगे.सरकार ने इसके लिए बजट में 26.13 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022- 23 के बजट बजट में 26 करोड़ और तेरा लाख रुपए की घोषणा की गई है.

इसके अलावा सरकार उन युवाओं के लिए भी विशेष योजना शुरू कर रही है, जो यूपीएससी और जेपीएससी सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग आदि का खर्च वहन नहीं कर पा रहे हैं. सरकार ऐसे छात्रों को अपने खर्च पर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराएगी.

10 लाख रुपए तक होगी क्रेडिट कार्ड की लिमिटए एवं शर्तें
ये होगी शर्तें

• परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रुपए से कम हो.

• परिवार आयकर रिटर्न दाखिल न करता हो.

• लाभ लेने वाला छात्र झारखंड का मूल निवासी हो.

• झारखंड से ही मैट्रिक-इंटर की परीक्षा पास की हो.

यह होगा फायदा(क्रेडिट कार्ड से 2-3 किस्तों में पैसे निकाल सकेंगे)।

• कॉलेज, कोचिंग और हॉस्टल फीस भर सकेंगे.

• किताबें और लैपटॉप आदि इस पैसे से खरीद सकेंगे.

• यह क्रेडिट कार्ड लेने के लिए किसी गारंटर की जरूरत नहीं होगी.

ये दस्तावेज जरूरी

• आवेदक का आधार कार्ड

• मूल निवास प्रमाण पत्र

• पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैनकार्ड)

• आय प्रमाण पत्र

• आयु प्रमाण पत्र

• रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

• पासपोर्ट साइज फोटो

• ईमेल आईडी

ऑनलाइन आवेदन करना होगा.क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री सोमवार को आधिकारिक वेबसाइट एवं एप भी लॉन्च कर सकती है. इसके बाद लाभार्थियाें को इस वेबसाइट या एप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उन्हें आवेदन फॉर्म मिलेगा. इसे भरकर जमा करना होगा.

Advertisement
RANCHI : गुरुजी क्रेडिट कार्ड की घोषणा: झारखंड के विद्यार्थियों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड से बिना गारंटर मिल सकेगा लोन 1