30 अगस्त को एमएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष शाहबाज़ हुसैन एवं बरियातू और बड़ागयीं बस्ती के नौजवान द्वारा सुरेश चह्वाण , सुदर्शन न्यूज़ पे उनके नौकरशाही जिहाद के ड्रामा के खिलाफ बरियातू आदिल काम्प्लेक्स के पास विरोध प्रदर्शन किया और साथ ही नजदीकी बरियातू थाना में सुरेश चह्वाण , सुदर्शन चैनल के खिलाफ एफईआर करवाया है।
Advertisement
Advertisement
![सुदर्शन चैनल और उनके एंकर सुरेश पर बरियातू थाना में छात्रों द्वारा हुआ मुकदमा दर्ज 1 सुदर्शन चैनल और उनके एंकर सुरेश पर बरियातू थाना में छात्रों द्वारा हुआ मुकदमा दर्ज 1](https://thenewskhazana.com/wp-content/uploads/2020/08/982cc116-dc69-49ea-bc38-ea3473a2f8d7-1024x768.jpg)
अगर इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है तो एमएसएफ कोर्ट के माध्यम से पीआईएल करेगी लेकिन किसी भी तरह से इस चैनल के मालिक को सजा और इस चैनल को बंद कराने की हर मुमकिन कोशिश करेगी!
इस मौके पर युवा समाजसेवी आसिफ इक़बाल , मोदस्सिर इमाम , नौशाद खान , शेख मुंताज़िर ,दानिश अख्तर , मो० फारूख , शादाब आलम , मो० शाहबाज़ , मो० सोनू आरिफ आलम इत्यादि मौजूद थे।