Train Accident: न्यू गिरिडीह-कोडरमा वाया रांची रेलखंड पर गुरुवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब पचम्बा के सलेया और कोवाड़ के बीच पहाड़पुर के पास एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। यह मालगाड़ी न्यू गिरिडीह से कोडरमा की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी ट्रैक पर काफी देर से खड़ी थी और उसका इंजन उसे खींचने में असमर्थ था। ऐसे में सहायता के लिए बुलाया गया दूसरा इंजन तेज रफ्तार से पहुंचा और खड़ी मालगाड़ी से टकरा गया, जिससे उसके कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की सूचना मिलते ही कोडरमा से रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। हालांकि इस गंभीर घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, जिससे बड़ी राहत की बात रही। फिलहाल रेल ट्रैफिक को सामान्य करने की प्रक्रिया जारी है।