Hazaribagh। विनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के अंतर्गत सभी अंगीभूत महाविद्यालयों(गवर्नमेंट कॉलेज) और एफिलिएटेड कॉलेजों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का छात्रों को फिर अवसर मिला है। वैसे छात्र जो अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं वैसे छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन करके विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी महाविद्यालयों में नामांकन करवा सकते हैं।बताते चलें कि अंगीभूत महाविद्यालयों (गवर्नमेंट कॉलेज) में आवेदन किए विद्यार्थियों के फर्स्ट मेरिट लिस्ट का नामांकन हो रहा है कुछ विषयों में नामांकन सीट रिक्त है। बचे हुए विषयों के सीट में ही आवेदन कर सकते हैं।एफिलिएटिड महाविद्यालयों में अनुमोदित सभी विषयों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:-
1) ऑनलाइन आवेदन:-31/08/2022 से 07/09/2022 तक
2) ऑनलाइन मेरिट लिस्ट का प्रकाशन:-08/09/2022
3) ऑनलाइन पेमेंट करके एडमिशन:-09/09/2022 से 14/09/2022 तक (6:0 PM)
4) सर्टिफिकेटओं का महाविद्यालय में ऑफलाइन वेरीफिकेशन:-
09/09/2022 से 15/09/2022 तक
5) क्लासेस की शुरूआत:- 15/09/2022
किस महाविद्यालयों में किस विषय में आवेदन करें: