Skip to content
Advertisement

VBU Notice: VBU B.A/B.Sc/B.Com Admission_2022: स्नातक में नामांकन लेने का एक और मौका

Advertisement
VBU Notice: VBU B.A/B.Sc/B.Com Admission_2022: स्नातक में नामांकन लेने का एक और मौका 1

VBU Notice: विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग (VBU, HAZARIBAGH) के अंतर्गत महाविद्यालयों में नामांकन लेने वाले विद्यार्थी जो पूर्व में चांसलर पोर्टल(Chancellor Portal) के द्वारा स्नातक के चतुर्थ वर्षीय सेमेस्टर वन सत्र 2022-26 नामांकन(Admission) लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर ₹300 भुगतान किए हैं। परंतु कुछ विषयों के मेजर सब्जेक्ट फुल होने के कारण छात्रों का अभी तक नामांकन नहीं हो पाया है। तो बता दें कि वैसे छात्र-छात्राएं जिन विषयों के मेजर सब्जेक्ट में सीट उपलब्ध है वें छात्र-छात्राएं दिनांक 28 सितंबर से 30 सितंबर 2022 तक उसी महाविद्यालय के मेजर सब्जेक्ट अथवा विनोबा भावे विश्वविद्यालय (VBU, HAZARIBAGH) के अंतर्गत दूसरे महाविद्यालयों के मेजर सब्जेक्ट में पहले से प्रयुक्त यूजर आईडी (User ID) का इस्तेमाल करते हुए ₹1 भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

Also read: VBU B.A, B.Sc, B.Com Admission: जारी हुआ द्वितीय(Second) मेरिट लिस्ट, यहाँ देखे अपना नाम

महत्वपूर्ण बातें:-

विद्यार्थी आवेदन शिवपुर संबंधित महाविद्यालय के इच्छित विषय में उपलब्ध सीटों की संख्या की जानकारी महाविद्यालय से अवश्य प्राप्त कर ले

पूर्व में आवेदन किए हुए छात्रों का दूसरा यूजर आईडी का इस्तेमाल करने पर आवेदन मान्य नहीं होगा।

महत्वपूर्ण तिथि:-

1) ऑनलाइन मेरिट लिस्ट का प्रकाशन:-12/10/2022

3) ऑनलाइन पेमेंट करके एडमिशन:-13/10/2022 से 19/10/2022 तक (6:0 PM)

4) सर्टिफिकेटओं का महाविद्यालय में ऑफलाइन वेरीफिकेशन:- 13/10/2022 से 20/10/2022 तक

Advertisement
VBU Notice: VBU B.A/B.Sc/B.Com Admission_2022: स्नातक में नामांकन लेने का एक और मौका 2