Dumri Upchunaw Result
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जानते थे कि मंत्री हफीजुल हसन के प्रचार-प्रसार करने से अल्पसंख्यकों का एक निर्णायक जन सैलाब झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी को मिल पाएगा। यही कारण है कि मंत्री हफीजुल हसन को डुमरी उपचुनाव में इतने लंबे समय तक प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा गया था। और जैस मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोचा था बिल्कुल वैसा ही रिजल्ट मिला है। इस चुनाव में एनडीए गठबंधन प्रत्याशी यशोदा देवी और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी बेव देवी के बीच कांटे का मुकाबला था लेकिन अल्पसंख्यकों के एक तरफ मत से इंडिया प्रत्याशी बैबी देवी भारी मतों से जीत पाई। 24 वें राउंड की गिनती के बाद जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी को कुल 100317 वोट मिले हैं जबकि एनडीए की यशोदा देवी को 83164 वोट मिले हैं। जेएमएम प्रतियाशी बेबी देवी 17153 वोटों से विजय हुई.
जीत के बाद बेबी देवी ने कहा यह जनता की जीत है। मैं उनके ( पूर्व विधायक जगरनाथ महतो) के सारे अधूरे काम को पूरा करूंगी।