कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने सोमवार को झुमरी तिलैया में रोड शो किया। इसकी शुरुवात महाराणा प्रताप चौक से हुई। रोड शो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए सुभाष चौक पहुंचा जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने झंडाचौक पर भी लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोडरमा का विकास करने, रोगजार को बढ़ावा देने, पलायन को रोकने, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने ढिबरा की चमक लौटाने के लिए लोगों से समर्थन मांगा। उन्होंने 13 नवंबर को 12 नंबर आलमारी छाप पर बटन दबाने की अपील लोगों से की। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से कोडरमा का अपेक्षित विकास नहीं हो सका है। यहां की जनता पानी, बिजली और सड़क जैसी समस्याओं से जूझ रही है। निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने कहा कि चुनाव हारने के बावजूद भगवान रूपी जनता ने उन्हें इतनी शक्ति दी है कि पिछले पांच साल से बिना किसी पद पर रहते हुए भी उन्होंने जनसेवा जारी रखी है। उन्होंने जनता से जुड़े रहने और उनके मुद्दों को समझने की बात कही। उनका कहना था कि जनता के आशीर्वाद से वे अपने कद को ऊं चा बनाए रखने में सफल रही हैं और उन्हें यह एहसास कभी नहीं हुआ कि उनका जनता से संपर्क टूटा है। शालिनी गुप्ता ने कहा कि वो जनता की प्रत्याशी हैं। किसी राजनीतिक दल की नहीं। इस मौके पर हजारो की संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे।
[adsforwp id="24637"]