

सुख शांति, उज्ज्वल भविष्य और राष्ट्र हित क्षेत्र हित क्षेत्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें : डॉ नीरा यादव
कोडरमा प्रखंड में ग्राम झरी टांड़ के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय झरीटांड़ में बूथ संख्या 239 में बुधवार सुबह अपने परिजनों के साथ हो रहे विधानसभा चुनाव अंतर्गत मताधिकार का उपयोग किया । उनके परिवार के सदस्यों में साथ में पति विजय यादव, पुत्र विशाल कृष्णा, हर्षित कृष्णा एवं अन्य थे। उन्होंने मतदाताओं को संदेश के माध्यम से कहा कि आप सभी लोग देश के विकास, राज्य विकास एवं कोडरमा के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने घरों से निकल कर मतदान अवश्य करें। अपने अधिकार का प्रयोग करें। यह चुनाव नहीं चुनौती है। युवा वर्ग सोच समझ कर भविष्य को देखते हुए मत का उपयोग करें।उन्होंने कहा अपने बच्चों के भविष्य के लिए, अमन सुख शांति और समृद्धि के लिए अपना विवेक से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा अभी जागरूकता के आधार पर लोगों में मतदान करने को लेकर जोश जुनून और उत्साह देखने को मिल रहा है।




