Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Jharkhand Vidhansabh Chunav 2024: झारखंड में दो चरण में विधानसभा चुनाव, जाने आपके क्षेत्र में कब होगा मतदान

zabazshoaib

Jharkhand Vidhansabh Chunav 2024: चुनाव आयोग ने झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। झारखंड में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही झारखंड में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर चुनाव होगा। इनमें 44 सीटें सामान्य, 28 अनुसूचित जनजाति और 9 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। चुनाव के लिए राज्यभर में कुल 29,562 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जिनमें से 24,520 केंद्र ग्रामीण इलाकों में और 5042 शहरी क्षेत्रों में होंगे।

Jharkhand Vidhansabh Chunav 2024: पहले चरण में इन सीटों पर होंगे चुनाव

पहले चरण में जिन विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, उनमें कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया (एससी), चतरा (एससी), बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी), जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिम, ईचागढ़, सरायकेला (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगनाथपुर (एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), खरसावां (एसटी), तमाड़ (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), रांची, हटिया, कांके (एससी), मांडर (एसटी), सिसई (एसटी), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), सिमडेगा (एसटी), कोलेबिरा (एसटी), लोहरदगा (एसटी), मनिका (एसटी), लातेहार पांकी, डाल्टनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर (एससी), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर सीटें शामिल हैं।

Jharkhand Vidhansabh Chunav 2024: दूसरे चरण में इन सीटों पर होंगे चुनाव

वहीं दूसरे चरण में राजमहल, बोरियो (एसटी), बरहेट (एसटी), लिट्टीपाड़ा (एसटी), पाकौर, महेशपुर (एसटी), सिकरीपाड़ा (एसटी) , नाला , जामताड़ा, दुमका (एसटी), जामा (एसटी), जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर (एससी), पोरेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, और बगोदर सीट पर वोट पड़ेंगे। इसके साथ ही जमुआ (एससी), गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी (एससी), सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली और खिजरी (एसटी) सीटें शामिल है।

इस चुनाव में भाजपा का ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) और जनता दल (यूनाइटेड) के साथ गठबंधन है, वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गठबंधन के साथ मुकाबला होगा। झारखंड में कुल 2.6 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 1.29 करोड़ महिलाएं और 1.31 करोड़ पुरुष हैं। पहली बार 11.84 लाख युवा मतदाता मतदान करेंगे।

2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो, कांग्रेस और राजद के गठबंधन ने राज्य की 81 में से 47 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था। इसके बाद हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री का पद संभाला था, जबकि भाजपा केवल 25 सीटों पर सिमट गई थी।