Jharkhand Vidhansabha Chunav: रांची।
श्री कुमार ने कहा कि केवल कैश ही नहीं, अपितु अन्य वस्तुओं के प्रलोभन से भी मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया जा सकता है। इन सभी गतिविधियों पर सभी प्रवर्तन एजेंसियां समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्रवाई करें। सभी प्रत्याशियों को सामान अवसर प्रदान करने एवं राज्य में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी को सम्मिलित रूप से प्रयास करना होगा।
श्री कुमार ने कहा कि बैंक द्वारा किसी भी प्रकार की संदिग्ध लेनदेन की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ साझा करें, जिससे छापेमारी कर अपराधियों को पकड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि शराब और नशे की सामग्री पर विशेष ध्यान दें। इसे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाएं।
उन्होंने यातायात, वन विभाग, एयरपोर्ट आथोरिटी, मद्य निषेध विभाग, कस्टम विभाग, आयकर आदि विभागों के पदाधिकारियों को निर्वाचन के दौरान मुस्तैदी से कार्य करते हुए अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः रोक लगाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी श्री ए. वी. होमकर, अवर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा सहित सभी प्रवर्तन एजेंसियों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।