भारतीय जनता पार्टी कोडरमा विधानसभा कि लोकप्रिय प्रत्याशी डॉ नीरा यादव ने नामांकन किया। इसके पश्चात बोना काली हरि सभा मैदान में नामांकन सभा हुई। जिसमें मुख्य अतिथि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल कोडरमा जिला प्रभारी भैया अभिमन्यु प्रसाद उपस्थित हुए। सभा कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनुप जोशी तथा संचालन महामंत्री विजय यादव एवं शिवेन्द्र सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।
मंगल पाण्डेय ने कहा कि हेमन्त सोरेन कि भ्रष्टाचार में लिप्त निकम्मी सरकार को झारखंड से उखाड़ फेंकने का आवाहन किया और झारखंड में डबल इंजन कि सरकार बनेगी । और भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव को यहां की जनता तीसरी बार जितायेगी। और हेट्रिक लगाकर पूर्ण बहुमत कि सरकार बनेगी। झारखंड में चहुंमुखी विकास होगा।
मनोज सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन कि लुटेरी सरकार है वह सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है कमिशन का खेल उनके मंत्री एवं उनके पीए के यहां करोड़ों रुपए निकलते हैं। नीरा यादव ने रघुवर दास जी कि सरकार में शिक्षा मंत्री रहते हुए कोडरमा में विकास कि गंगा बहाई थी। कोडरमा विधानसभा में शिक्षा क्षेत्र में हब बनाने का कार्य किया है।
कोडरमा में ढीबरा, पत्थर,माईका, उधोग को हेमन्त सोरेन सरकार बर्बाद करने का कार्य किया है। हमारी सरकार बनेगी और कोडरमा में चहुंमुखी विकास करेंगे। महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिगरीवाल जी ने कहा नीरा यादव आपके अपने घर की बहू बहन बेटी है जीवन भर आपका साथ निभाएगी आप इन्हें भारी मतो से विजयी बनायें बाहरी तो आज आए है चले जाएँगे पर आपका अपना तो यहीं रहेगा ।
जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा आजादी के 76 वर्ष के बाद भी हम विकाश की बात करते है ।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में ही विकाश दिखाई दिया बाकी सरकारें तो केवल अपना घर भरने मैं लगी रही,आज हम गोगो दीदी योजना मै २१०० देंगे तो देंगे २.८७ लाख रिक्त पद भरेंगे तो भरेंगे भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती हैं आप भाजपा की नीरा यादव को भारी मतों से जिताए और भारतीय जनता पार्टी की झारखण्ड मैं सरकार बनाने मैं अपना योगदान दें ।
भैया अभिमन्यु प्रसाद, रवि मोदी, रामचन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह, प्रकाश राम,डॉ नरेश पंडित, ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित नवीन केसरी, जितेंद्र पासवान,जिला उपाध्यक्ष, देवनारायन मोदी,राजेश सिंह, राजकुमार यादव,गौपाल गुतुल, शशिभूषण प्रसाद,सुरज मेहता, दिनेश सिंह, चन्द्रशेखर जोशी, संजीव यादव, अरशद खान,सुनिती सेठ,बासुदेव यादव, राजेश सिंह,रामचन्द्र राम, प्रभाकर लाल रावत,अजय पांडेय, सुनील पंडित, मुकेश राम, महेश वर्मा, सुरेन्द्र यादव, बालमुकुंद सिंह, सुनील यादव, नरेन्द्र पाल, प्रवीण पाण्डेय, शिवलाल सिंह,प्रिमान्शु कुमार, सुदेश मोदी, महेंद्र राय,सुर्दशन यादव,राजकुमार यादव, विनोद भदानी, बिनोद सिन्हा,