

Ranchi: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के रवि कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के जागरुकता कार्यक्रम स्वीप का हिस्सा बनेंगे. इस आशय का पत्र उन्होंने निर्वाचन आयोग को दिया है. निर्वाचन आयोग उनकी तस्वीर का उपयोग स्वीप के कार्यक्रमों में करेगा. वहीं मतदाताओं को अधिकाधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित करनेवाली उनकी अपील का उपयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने में होगा.




