Skip to content
Annpurna Devi
Annpurna Devi
Advertisement

Jharkhand Election : केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया मतदान, लोगों से की बड़ी अपील

Annpurna Devi
Annpurna Devi

लोकतंत्र के इस महापर्व में, हर कोई अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंच रहा है। सुबह से ही लोगों में उत्साह का माहौल है। हर पांच साल में एक ऐसा अवसर आता है, जब लोग अपने मताधिकार का उपयोग करते हैं, और इस बार भी लोग कतारों में खड़े होकर वोट देने के लिए तैयार हैं। खास बात यह है कि कई मतदाता तो ऐसे हैं जो पहली बार मतदान कर रहे हैं, और उनका उत्साह देखने लायक है। यह दिन हर नागरिक के लिए एक नई उम्मीद और जिम्मेदारी का प्रतीक बनकर आया है, जहां हर कोई अपनी आवाज़ को लोकतंत्र में दर्ज करवा रहा है।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने इस दौरान बताया कि लोगों में मतदान के प्रति गजब का उत्साह है। उन्होंने घरों में बैठे लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और सबसे पहले वोट करें, क्योंकि यह हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। इसके बाद ही अन्य काम किए जाएं। अन्नपूर्णा देवी ने इंडिया गठबंधन और हेमंत सरकार पर भी जमकर निशाना साधा, उन्हें ठगों की जमात बताया और कहा कि राज्य की जनता इस बार वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर, असल मुद्दों पर ध्यान देगी।

वहीं, हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान एक युवा मतदाता सृष्टि ने बताया कि यह उनका पहला विधानसभा चुनाव है और उन्होंने पूरी उत्सुकता के साथ मतदान किया। वे काफी खुश और गर्व महसूस कर रही थीं। सृष्टि ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए वोट किया है, खासकर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उनके इलाके में कुछ समस्याएं हैं। उनका मानना है कि अगर इन मुद्दों को हल किया जाए तो लोग स्वास्थ्य के लिए बाहर नहीं जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार चुनाव के बाद उनके क्षेत्र में बदलाव आएगा और विकास होगा।

Advertisement
Jharkhand Election : केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया मतदान, लोगों से की बड़ी अपील 1