Skip to content
Advertisement

Bhojpuri Actress Sahar Afsha: इस्लाम के लिए भोजपुरी हीरोइन सहर अफशा ने छोड़ी फ़िल्म इंडस्ट्री, खुदा से अपने किए की माफी मांगती हूं

zabazshoaib

Bhokpuri Actress Sahar Afsha: भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने इस्लाम के लिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी है। सना खान और जायरा वसीम के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने इस्लाम के लिए फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है।उनका कहना है कि उनके धर्म में इस पेशे की अनुमति नहीं है। उनका कहना है कि उनके धर्म में इस पेशे की अनुमति नहीं है। सहर अफशा भोजपुरी फिल्मों में खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी है।

Advertisement
Advertisement
Bhojpuri Actress Sahar Afsha: इस्लाम के लिए भोजपुरी हीरोइन सहर अफशा ने छोड़ी फ़िल्म इंडस्ट्री, खुदा से अपने किए की माफी मांगती हूं 1
Advertisement

Bhojpuri Actress Sahar Afsha: सहर अफशा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने मन की बात फैंस तक पहुंचाने की कोशिश की है। इस नोट को उन्होंने तीन अलग-अलग भाषा हिंदी, इंग्लिश और उर्दू में शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘मैं आप सबको मुत्तली करना चाहती हूं कि मैंने यह तय किया है कि मैं शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) छोड़ने जा रही हूं और अब इससे मेरा कोई ताल्लुक नहीं होगा। इंशाअल्लाह मैं अगली जिंदगी इस्लामी तालीमात (इस्लाम की शिक्षाओं) और अल्लाह के अल्हम के मुताबिक गुजारने का इरादा रखती हूं। मैं अपनी गुजिश्ता जिंदगी से तौबा करती हूं। अल्लाह से तौबा करती हूं। अल्लाह से माफी की तलाबगर हूं।’