Pathaan Box office Collection Day 1: भारतीय सिनेमा (Bollywood) के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ बुधवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ‘पठान’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। जिसकी उम्मीद की जा रही थी कि शाहरुख की ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनकर आएगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही है। रिलीज के पहले दिन ‘पठान’ (Pathaan
YRF बैनर तले बनी स्पाई थ्रिलर ‘पठान’ ने रिलीज के पहले ही दिन ये साबित कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कमाल का प्रदर्शन करने वाली है। बंपर एडवांस बुकिंग का ‘पठान’ को जमकर फायदा मिला है। जिसकी वजह शाहरुख खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर डाली है. ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहता के मुताबिक सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम की ‘पठान’ ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 57 करोड़ का बिजनेस कर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है।
इसी बात की उम्मीद पहले ही की जा रही थी कि ‘पठान’ रिलीज के पहले ही दिन कमाई के मामले में हैरान करने वाला कलेक्शन करेगी. साफ तौर पर कहा जाए तो करीब 4 साल के बाद शाहरुख खान का कमबैक बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार रहा है.