Skip to content
Bihar Elections 2025
Bihar Elections 2025

Bihar Elections 2025 : पहले चरण में रिकॉर्ड तोड़ नामांकन, पटना की 14 सीटों से 211 उम्मीदवार मैदान में

Megha Sinha
Bihar Elections 2025
Bihar Elections 2025
Bihar Elections 2025 : Bihar Elections 2025 के पहले चरण में पटना जिले में नामांकन प्रक्रिया ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ आंकड़ा दर्ज किया है। जिले की कुल 14 विधानसभा सीटों से 211 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। शुक्रवार (17 अक्टूबर) को नामांकन की अंतिम तिथि थी, जिसके साथ ही सियासी हलचलें और तेज हो गईं। चुनावी मैदान में अब पुरुष उम्मीदवारों के साथ महिला प्रत्याशियों की भागीदारी भी ध्यान आकर्षित कर रही है। इस बार कुल 28 महिलाओं ने अपना नामांकन भरा है, जो राजनीतिक जागरूकता और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। वहीं कुल 314 नामांकन सेट भरे गए, जिनमें से 183 पुरुष प्रत्याशी हैं। पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 29 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है, जिससे वहां का मुकाबला सबसे दिलचस्प माना जा रहा है।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, पटना जिले में बढ़ी हुई भागीदारी इस बार के चुनाव को बेहद प्रतिस्पर्धी बना सकती है। दीघा और दानापुर सीटों से 16-16 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है, जबकि फुलवारी से 17, कुम्हरार से 19 और फतुहा से 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, मोकामा सीट से सबसे कम 9 उम्मीदवार चुनावी जंग में उतरेंगे। नामांकन पत्रों की जांच शनिवार (18 अक्टूबर) को की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर तय है। इसके बाद अंतिम सूची जारी होगी, जिससे चुनावी समीकरण स्पष्ट होंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या सियासी मुकाबले को और रोचक बना रही है।