

Bihar News : सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के महुआ गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब देर शाम एक बंद पड़े फूस के घर में अचानक करीब 15 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। रात के अंधेरे में विशाल अजगर को रेंगते देख ग्रामीणों के होश उड़ गए और पूरे इलाके में दहशत फैल गई। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई, लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया और जंगल के क्षेत्र में छोड़ दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वनकर्मियों का आभार जताया। बताया जा रहा है कि यह अजगर कई दिनों से इलाके में घूमता नजर आ रहा था, लेकिन आज पहली बार इतने करीब दिखाई दिया। वन विभाग अब इस बात की जांच कर रहा है कि अजगर गांव की ओर कैसे पहुंचा। इस घटना ने लोगों को सावधान कर दिया है, वहीं वीडियो देखने वालों के भी रोंगटे खड़े हो गए हैं।




