Skip to content
Delhi blast
Delhi blast

Delhi blast : चार कारों में ब्लास्ट की थी साजिश, डॉ. उमर-डॉ. मुजम्मिल की डायरियों से हुआ सनसनीखेज खुलासा

Delhi blast
Delhi blast

Delhi blast : दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट मामले में गुरुवार को जांच एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है। शुरुआती जांच में जहां दो कारों में ब्लास्ट की साजिश की बात सामने आई थी, अब जांच में पता चला है कि आतंकियों ने चार गाड़ियों में धमाका करने की प्लानिंग की थी। अल फलाह यूनिवर्सिटी से गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल गनी और ब्लास्ट में मारे गए माने जा रहे डॉ. उमर नबी की तीन डायरियों से यह पूरी साजिश सामने आई। इन डायरियों में 8 से 12 नवंबर तक की तारीखों के बीच हमले की पूरी रूपरेखा दर्ज थी। इसके अलावा लगभग 25 संदिग्धों के नाम भी लिखे मिले हैं, जिनमें से अधिकतर जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अगर ये सभी कारें ब्लास्ट में शामिल होतीं तो तबाही का दायरा कई गुना बढ़ सकता था।

इन डायरियों की बरामदगी ने जांच एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। डॉ. उमर और मुजम्मिल के कमरे से मिली सामग्री में कई तकनीकी नोट्स, ब्लूप्रिंट और रासायनिक यौगिकों के फॉर्मूले भी पाए गए हैं। पुलिस ने जब्त की गई डायरियों की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनके पीछे कौन-कौन से अंतरराष्ट्रीय संपर्क जुड़े हैं। इसी बीच, डॉ. उमर के डीएनए सैंपल उसकी मां से मैच हो गए हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि ब्लास्ट के वक्त कार में वही मौजूद था। कार से मिले उसके खून, हड्डी और पैर के हिस्से ने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि कर दी है। इस धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और केंद्र सरकार ने इसे आतंकी हमला घोषित कर दिया है।

इस मामले में तीन बड़े खुलासे हुए हैं — पहला, जनवरी में लाल किले की रेकी की गई थी और हमले की योजना गणतंत्र दिवस पर बनाने की कोशिश की गई थी। दूसरा, 6 दिसंबर को दिल्ली में एक और ब्लास्ट की योजना थी, जो मुजम्मिल की गिरफ्तारी के कारण टल गई। तीसरा, मुजम्मिल फरीदाबाद में खाद की बोरियों के बहाने विस्फोटक जमा कर रहा था। जांच एजेंसियों का कहना है कि यह नेटवर्क अत्यंत संगठित था, जिसमें छह डॉक्टर शामिल थे, जबकि एक अन्य संदिग्ध डॉ. निसार फरार है। इस पूरे आतंक मॉड्यूल के तार कश्मीर, हरियाणा और दिल्ली तक फैले हैं। एनएसजी की टीम ने खंदावली गांव में मिली संदिग्ध गाड़ी की जांच शुरू कर दी है, जो उमर के ड्राइवर की बहन के घर के पास मिली थी। दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में और भी कई खुलासों की उम्मीद कर रही हैं।