

नई दिल्ली: Delhi Airport पर कस्टम अधिकारियों ने ऐसी तस्करी का भंडाफोड़ किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। बैंकॉक से लौट रहे एक यात्री के पास से करीब 3 करोड़ रुपये की कीमत का हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया गया। यह यात्री नशे का यह खतरनाक माल इलेक्ट्रिक कैटल और डिब्बों में बड़ी चालाकी से छिपाकर ला रहा था। 20 अक्तूबर 2025 को जब वह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा, तो उसने बिना किसी शक के ग्रीन चैनल पार करने की कोशिश की। लेकिन सतर्क कस्टम अधिकारियों की नजरें उस पर टिक गईं। चेकिंग के दौरान छह पैकेट संदिग्ध सामग्री मिलने पर जब इलेक्ट्रिक कैटल और डिब्बों को खोला गया, तो उनमें से गांजा निकला। यह हाइड्रोपोनिक गांजा था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
कस्टम विभाग द्वारा जारी वीडियो में यह साफ दिखाई देता है कि तस्कर ने किस तरह इलेक्ट्रिक उपकरणों में गांजा छिपाया था। जांच में सामने आया है कि यह गांजा ‘ओजी’ नाम से जाना जाने वाला हाइड्रोपोनिक प्रकार है, जिसकी खेती मिट्टी की बजाय पोषक जल-घोल में की जाती है। यह थाईलैंड में कानूनी रूप से उत्पादित होता है, लेकिन भारत में यह प्रतिबंधित है। विशेषज्ञों के अनुसार, इसमें टेट्राहाइड्रोकैनाबिनोल (THC) की मात्रा सामान्य गांजे से लगभग दस गुना अधिक होती है, जिससे इसका प्रभाव कोकीन के बराबर माना जाता है। पिछले कुछ महीनों में चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद और मुंबई एयरपोर्ट पर भी इसी तरह की जब्तियां हो चुकी हैं। फिलहाल, आरोपी यात्री से पूछताछ जारी है और कस्टम विभाग अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का पता लगाने में जुटा है।




