Skip to content
Advertisement

Jharkhand: 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्‍वयन समिति गठित, जाने किस जिले में हुआ है गठन!

रांची। झारखंड सरकार ने कई जिलों में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्‍वयन समिति का गठन कर जिलों में सूची भेज दिया है। योजना एवं विकास विभाग ने इसकी अधिसूचना 3 सितंबर को देर रात जारी कर दिया था।

गोड्डा, धनबाद, देवघर, हजारीबाग, कोडरमा, पलामू, पूर्वी सिंहभूम जिला में विश्व 3 कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया है।जारी आदेश में कहा गया है कि समिति के उपाध्‍यक्ष एवं सदस्‍यों का मनोनयन अगले आदेश तक किया जाता है।मनोनीत सभी उपाध्‍यक्ष एवं सदस्‍य द्वारा कार्यों/दायित्‍वों का निर्वहन शुरू करने से पहले उनका पुलिस वेरि‍फिकेशन करना अनिवार्य होगा। इसे सुनिश्चित कराने की जिम्‍मेवारी संबंधित जिला डीसी की होगी।

यह है सूची:-

Jharkhand: 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्‍वयन समिति गठित, जाने किस जिले में हुआ है गठन! 1
Jharkhand: 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्‍वयन समिति गठित, जाने किस जिले में हुआ है गठन! 2
Jharkhand: 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्‍वयन समिति गठित, जाने किस जिले में हुआ है गठन! 3
Advertisement
Jharkhand: 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्‍वयन समिति गठित, जाने किस जिले में हुआ है गठन! 4