

Jharkhand Police Vacancy 2025: झारखंड में युवाओं के लिए नौकरी की बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार जल्द ही पुलिस विभाग के 23,673 रिक्त पदों को भरने जा रही है। कुल 82,277 पदों में से इतने पद फिलहाल खाली हैं, जिनमें चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से लेकर इंस्पेक्टर तक की नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से कई पदों पर सीधी बहाली होगी, जबकि कुछ पदों को प्रोन्नति से भरा जाएगा। सरकार ने इसके लिए जल्द ही संबंधित विभागों को अधियाचना भेजने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है। भर्ती में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई के लिए नई संयुक्त भर्ती नियमावली 2025 भी तैयार कर ली गई है, जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है।
राज्य सरकार ने नई नियमावली के तहत पुलिस आरक्षी, उत्पाद सिपाही, वनरक्षी, कक्षपाल और होमगार्ड जैसे समकक्ष पदों पर संयुक्त भर्ती प्रक्रिया को लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत पहले जारी किए गए विज्ञापनों को रद्द कर दिया गया है। यह कदम इसलिए भी जरूरी था क्योंकि झारखंड में प्रति लाख आबादी पर मात्र 211 पुलिसकर्मी हैं, जो राष्ट्रीय औसत से काफी कम है। बीपीआरएनडी की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पुलिसिंग का यह ढांचा वर्तमान जरूरतों के हिसाब से बेहद असंतुलित है। इसलिए सरकार अब पुलिस बल को सशक्त करने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है।
सरकार की इस पहल से जहां युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं राज्य की कानून व्यवस्था भी सशक्त होगी। विशेष बात यह है कि पहले आवेदन कर चुके युवाओं को इस नई प्रक्रिया में शुल्क और आयुसीमा में छूट दी जाएगी। झारखंड उत्पाद सिपाही परीक्षा 2023 के पूरा होते ही नई संयुक्त नियमावली के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।




