Skip to content
woman wearing red hijab
Photo by Ekrulila on Pexels.com

हिजाब विवाद से मुस्लिम महिलाओं का उत्पीड़न किया जा रहा है:-अभिनेत्र जायरा वसीम

woman wearing red hijab
Photo by Ekrulila on Pexels.com

कर्नाटक राज्य के उडुपी जिले से उत्पन्न हिजाब विवाद आज पूरे भारत में फैलता जा रहा है कई समाज सुधारक राजनीतिज्ञ,अभिनेता और अभिनेत्रियों का बयान सामने आ रहा है इसी क्रम में जायरा वसीम भी इस दंगल में कूद पड़ी है और कर्नाटक के स्कूलों और कॉलेजों में हिजाब पर प्रतिबंध के आलोचना करते हुए अपना इंस्टाग्राम में उन्होंने एक लंबा नोट लिखा।

https://www.facebook.com/100044551294440/posts/497430815085291/


जायरा ने कहा की एक धारणा है कि हिजाब एक पसंद है जोकि पूरी तरह से गलत है और यह धरना अज्ञानता के कारण फैली है  उन्होंने कहा कि हिजाब इस्लाम में पसंद नहीं बल्कि एक दायित्व है जिसे वह निष्ठा पूर्वक निभा रही है और खुदा के प्रति को सच्ची श्रद्धा समर्पित कर रही है