Skip to content
Wing Commander Namansh Syal
Wing Commander Namansh Syal

Dubai Air Show में शहीद हुए Wing Commander Namansh Syal का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Wing Commander Namansh Syal
Wing Commander Namansh Syal

Dubai Air Show के दौरान शहीद हुए Wing Commander Namansh Syal का पार्थिव शरीर रविवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले स्थित Wing Commander Namansh Syal के पैतृक गांव पटियालकड़ पहुंचा। गांव में जैसे ही एंबुलेंस पहुंची, माहौल गमगीन हो गया और हर आंख नम दिखाई दी। उनकी पत्नी अफशां एयरफोर्स की वर्दी में अपनी सात वर्षीय बेटी के साथ पहुंचीं, जहां परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें सांत्वना देने की कोशिश की। कांगड़ा एयरपोर्ट पर मां वीना देवी बेसुध होकर रो पड़ीं, जबकि पिता जगन्नाथ बेटे को खोने के शोक में खुद को संभाल नहीं सके। पूरे क्षेत्र में शहीद की अंतिम झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही।

पार्थिव देह को गांव पहुंचाने के बाद मोक्षधाम में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारी की गई, जहां पूरा गांव और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। चूंकि नमांश का कोई सगा भाई नहीं था, इसलिए मुखाग्नि उनके चचेरे भाई द्वारा दी जाएगी। इस बीच सोशल मीडिया पर एयर शो से पहले का विंग कमांडर नमांश स्याल का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता को लोग याद कर भावुक संदेश साझा कर रहे हैं। परिवार की आर्थिक और भावनात्मक स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों और संगठनों ने भी आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाया है। देश भर में नमांश के बलिदान को सलाम करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी जा रही है।