HEMANT SOREN : (ईडी)निदेशालय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर अपना बयान दर्ज कराने के लिए पांच दिनों (16-20 जनवरी) का समय दिया है।
पांच दिनों में दो दिन के अंदर उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए समय और जगह बताने का कहा गया है। साथ ही चेतावनी भी दी गयी थी कि अगर वह बयान दर्ज करानें नहीं आये तो इडी खुद उनके पास पहुंचेगा। निदेशालय ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र को समन समझने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि कानून सबके लिए बराबर है। आप मुख्यमंत्री हैं, इसका मतलब यह नहीं कि आप कानून से ऊपर है।
इसका अनुपालन करते हुए अपना बयान दर्ज कराना ही होगा। इडी ने पत्र में लिखा है कि इससे पहले आपको पत्र (समन) भेज कर सात दिनों का समय दिया गया था। इन सात दिनों में दो दिन के अंदर आपको उपयुक्त जगह बताने और बयान दर्ज कराने का समय दिया गया था। लेकिन आप ने प्रवर्तन निदेशालय पर दुर्भावना से प्रेरित होकर काम करने का आरोप लगाया, आपने कानून का पालन नाहीं किया।
आप इडी द्वारा भेजे गये कानून सम्मत समन का अनुपालन करें और दो दिनों के अंदर बयान दर्ज करें और समय बताए ।ऐसे स्थिति मे विधि व्यवस्था बनाए रखना आपका जिमेदारी है।अपने ही स्तर से राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित निर्देश दे ।