Skip to content
25th Jharkhand State Formation Day
25th Jharkhand State Formation Day

25th Jharkhand State Formation Day : तैयारियों में तेजी, मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह की रूपरेखा तय

Megha Sinha
25th Jharkhand State Formation Day
25th Jharkhand State Formation Day

25th Jharkhand State Formation Day : 15 नवंबर को झारखंड अपना 25वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस अवसर को ऐतिहासिक और भव्य बनाने की दिशा में राज्य सरकार की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। प्रधान सचिव गृह विभाग श्रीमती वंदना दादेल के नेतृत्व में शनिवार को उच्चाधिकारियों की टीम ने मोरहाबादी मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि “यह आयोजन झारखंड की गौरवशाली संस्कृति, परंपरा और विकास यात्रा का प्रतीक होगा।” इस वर्ष राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। 11 नवंबर से ही पूरे राज्य में — जिलों, प्रखंडों, पंचायतों, स्कूलों और कॉलेजों में — विविध सांस्कृतिक और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी। मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाएगा।

श्रीमती वंदना दादेल ने कहा कि कार्यक्रम को “भव्य और यादगार” बनाने के लिए सभी तैयारियों को समयबद्ध और सुनियोजित रूप से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यक्रम से जुड़े सभी पहलुओं — मंच निर्माण, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति, अतिथि सत्कार, सांस्कृतिक प्रस्तुति, प्रदर्शनी, मीडिया प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था — पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मुख्य मंच, अतिथि कक्ष, चिकित्सा सहायता केंद्र और आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था सर्वोत्तम स्तर पर सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के दौरान सचिव वाणिज्य कर विभाग श्री अमिताभ कौशल, कल्याण सचिव श्री कृपानंद झा, खनन निदेशक श्री राहुल कुमार सिन्हा, आदिवासी कल्याण आयुक्त श्री कुलदीप चौधरी, विशेष सचिव सह निदेशक (आईपीआरडी) श्री राजीव लोचन बख्शी, और रांची उपायुक्त श्री मंजू नाथ भजंत्री सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर स्थल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। रांची जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि झारखंड राज्य स्थापना दिवस का यह रजत जयंती वर्ष लोगों की स्मृतियों में लंबे समय तक अंकित रहे।