Skip to content
78th Martyrdom Anniversary of the Kharsawan firing incident
78th Martyrdom Anniversary of the Kharsawan firing incident

78th Martyrdom Anniversary of the Kharsawan firing incident : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, शहीदों के वंशजों के लिए विशेष आयोग की घोषणा

Megha Sinha
78th Martyrdom Anniversary of the Kharsawan firing incident
78th Martyrdom Anniversary of the Kharsawan firing incident

78th Martyrdom Anniversary of the Kharsawan firing incident | मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन श्रद्धांजलि | शहीदों के वंशजों के लिए विशेष आयोग

78th Martyrdom Anniversary of the Kharsawan firing incident पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों के वंशजों के सम्मान के लिए विशेष आयोग गठन की घोषणा।
78th Martyrdom Anniversary of the Kharsawan firing incident : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, शहीदों के वंशजों के लिए विशेष आयोग की घोषणा 1

खरसावां में शहादत को नमन, इतिहास को सलाम

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में आज 78th Martyrdom Anniversary of the Kharsawan firing incident पूरे सम्मान और भावुक वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने खरसावां स्थित शहीद पार्क में शहीद स्मारक (शहीद बेदी) एवं वीर शहीद केरसे मुंडा चौक पर स्थित शहीद स्मृति-चिह्न पर पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा, “झारखंड की मिट्टी शहादत की गाथाओं से भरी है। जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए हमारे वीर सपूतों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया है। हम लड़े हैं, तभी बचे हैं।” उनके शब्दों में राज्य के संघर्षपूर्ण इतिहास और आदिवासी अस्मिता की गूंज साफ झलकती रही।

78th Martyrdom Anniversary of the Kharsawan firing incident : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, शहीदों के वंशजों के लिए विशेष आयोग की घोषणा 2

78th Martyrdom Anniversary of the Kharsawan firing incident : शहीदों के वंशजों के लिए विशेष आयोग का गठन

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा कि खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों के वंशजों की पहचान और सम्मान के लिए विशेष आयोग का गठन किया जाएगा। इस आयोग में सेवानिवृत्त न्यायाधीश, स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह आयोग ऐतिहासिक दस्तावेजों, अभिलेखों और स्थानीय परंपराओं के आधार पर शहीद परिवारों की पहचान करेगा। उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिन परिवारों ने राज्य की अस्मिता के लिए बलिदान दिया, उन्हें सम्मान, मान्यता और आवश्यक सहायता मिले। उन्होंने कहा, “यह केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि इतिहास को जीवित रखने का हमारा दायित्व है।”


78th Martyrdom Anniversary of the Kharsawan firing incident : बाबा शिबू सोरेन को विनम्र नमन

मुख्यमंत्री ने झारखंड आंदोलन के पथप्रदर्शक शिबू सोरेन को याद करते हुए भावुक शब्दों में कहा कि गुरुजी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे। उन्होंने आदिवासी समाज को आत्मसम्मान और अधिकारों की राह दिखाई। “उनकी छांव में झारखंड ने अपनी पहचान पाई,” मुख्यमंत्री ने कहा।

78th Martyrdom Anniversary of the Kharsawan firing incident : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, शहीदों के वंशजों के लिए विशेष आयोग की घोषणा 3

78th Martyrdom Anniversary of the Kharsawan firing incident : पेसा कानून से सशक्त होगा ग्राम स्वराज

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में पेसा कानून की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि इसके लागू होने से ग्रामसभा को वास्तविक अधिकार मिलेंगे। जल, जंगल और जमीन पर निर्णय अब गांव स्वयं ले सकेंगे। सरकार हर गांव तक पेसा कानून की जानकारी पहुंचाने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाएगी।


78th Martyrdom Anniversary of the Kharsawan firing incident : झारखंड के 25 वर्ष: विकास और सशक्तिकरण की नई यात्रा

झारखंड राज्य के 25वें वर्ष पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्य के लिए आत्ममंथन और नए संकल्प का समय है। शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और युवा विकास को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना और मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का उल्लेख किया। उन्होंने युवाओं से शहीदों के आदर्शों पर चलकर राज्य के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया।


78th Martyrdom Anniversary of the Kharsawan firing incident : कार्यक्रम में व्यापक जनभागीदारी

इस अवसर पर मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा मांझी, विधायक दशरथ गगराई, सुखराम उरांव, सविता महतो, जगत मांझी सहित कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और हजारों स्थानीय लोग मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम में शहीदों के प्रति सम्मान, गर्व और एकजुटता का भाव स्पष्ट दिखाई दिया।