Skip to content
Advertisement

दिवगंत पत्रकार साहिल भदानी की शोक सभा का किया गया आयोजन

Megha Sinha
दिवगंत पत्रकार साहिल भदानी की शोक सभा का किया गया आयोजन 1

रविवार को दिवंगत पत्रकार साहिल भदानी की शोक सभा का आयोजन बाईपास रोड स्थित शिव वाटिका में किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। साहिल भदानी के निधन से पत्रकारिता जगत और समाज के विभिन्न वर्गों में गहरा शोक व्याप्त है।

सभा में उपस्थित लोगों ने साहिल भदानी के व्यक्तित्व और उनके कार्यों को याद करते हुए कहा कि वह अपने निष्पक्ष लेखन और समाज के प्रति गहरी संवेदनशीलता के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से पत्रकारिता में एक ऐसा शून्य पैदा हुआ है, जिसे भर पाना मुश्किल है।

साहिल भदानी की लेखनी न केवल सच्चाई को उजागर करती थी बल्कि उन समाजिक मुद्दों की ओर भी ध्यान आकर्षित करती थी जिन्हें अक्सर अनदेखा कर दिया जाता था। उनकी पत्रकारिता अन्याय और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाने का एक सशक्त माध्यम थी।

सभा के वक्ताओं ने कहा कि साहिल एक बेहतरीन पत्रकार और समाज के प्रति गहरी जिम्मेदारी रखने वाले एक सच्चे इंसान थे। उनकी लेखनी में समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और न्याय की भावना साफ दिखाई देती थी।शोक सभा में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने साहिल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की कामना की।सभा के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने साहिल भदानी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर, उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और ईश्वर से उनके परिवार को इस कठिन घड़ी में धैर्य और शक्ति देने की प्रार्थना की।

Advertisement
दिवगंत पत्रकार साहिल भदानी की शोक सभा का किया गया आयोजन 2