
Abua Dishom Budget : प्रोजेक्ट भवन में आयोजित हुई दो दिवसीय बजट पूर्व गोष्ठी, सभी प्रमुख विभागों ने रखे सुझाव
Abua Dishom Budget : झारखंड के रजत जयंती वर्ष में प्रस्तुत होने वाले Abua Dishom Budget 2026-27 को लेकर प्रोजेक्ट भवन में दो दिवसीय बजट पूर्व गोष्ठी आयोजित की गई। इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, सिंचाई, हरित विकास और पर्यटन पर विशेष फोकस।

Abua Dishom Budget : झारखंड के रजत जयंती वित्तीय वर्ष में प्रस्तुत होने वाले अबुआ दिशोम बजट 2026-27 को लेकर गुरुवार और शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन, रांची में दो दिवसीय बजट पूर्व गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने की। बैठक में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, विशेषज्ञ और विभिन्न विभागों के सचिव उपस्थित रहे।
वित्त मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि अबुआ दिशोम बजट 2026-27 झारखंड के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है, क्योंकि राज्य ने अपने गठन के 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं। यह बजट मजबूत, संतुलित और पूरी तरह जनहित एवं पब्लिक इंटरेस्ट आधारित होगा।
Abua Dishom Budget : इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर विशेष फोकस
वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सोच के अनुरूप बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने पर विशेष जोर रहेगा। स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी बजट की सफलता कंसल्टेशन, सजेशन और इम्प्लीमेंटेशन पर निर्भर करती है, इसलिए सभी विभागों और विशेषज्ञों के सुझावों को गंभीरता से शामिल किया जा रहा है।
सिंचाई, जल संरक्षण और पर्यावरण पर मंथन
गोष्ठी में चेक डैम, वर्षा जल संचयन, नदियों के संरक्षण और वन क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को लेकर अहम सुझाव आए। जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि सिंचाई झारखंड की सबसे बड़ी जरूरत है।
उन्होंने वर्षा जल के संरक्षण, तालाबों के पुनरुद्धार, माइनर इरीगेशन और लघु सिंचाई परियोजनाओं पर विशेष बजटीय प्रावधान की आवश्यकता बताई।

Abua Dishom Budget : पर्यटन और शहरी विकास को मिलेगा बढ़ावा
नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि आगामी बजट में पर्यटन को रोजगार से जोड़ने पर फोकस किया जाएगा। शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर राज्य में निवेश और पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की योजना है।
Abua Dishom Budget : कृषि में नवाचार और महिला किसानों पर जोर
कृषि मंत्री श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की ने बताया कि वर्ष 2026 को इंटरनेशनल वूमेन फार्मर्स ईयर के रूप में मनाया जा रहा है। सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए अन्य राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिसेज अपनाने पर काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि मिलेट्स मिशन (मड़ुवा क्रांति) के तहत किसानों को 3,000 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि और 5 एचपी सोलर पंप देने की योजना है। साथ ही केसीसी लोन, अबुआ आवास योजना और सिंचाई पर पर्याप्त बजट की जरूरत बताई।
मध्यम और व्यवहारिक परियोजनाओं पर बल
वित्त सह जल संसाधन सचिव श्री प्रशांत कुमार ने कहा कि बड़े प्रोजेक्ट्स के बजाय मध्यम और व्यवहारिक योजनाएं अधिक प्रभावी होंगी। ग्रामीण विकास सचिव श्री के. श्रीनिवासन ने राज्य के सभी प्रखंडों में ‘पलाश मार्ट’ की स्थापना का प्रस्ताव रखा।
बजट पूर्व गोष्ठी के माध्यम से अबुआ दिशोम बजट 2026-27 को जनोन्मुखी, आजीविका आधारित और पर्यावरण संतुलन वाला बजट बनाने की दिशा में अहम सुझाव सामने आए। रजत जयंती वर्ष में यह बजट झारखंड के विकास की नई दिशा तय करेगा।
