Ranchi: आज (14 अप्रैल) को विशेष रूप से बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती (Ambedkar Jayanti 2023) मनाई जा रही है। इस अवसर पर राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और हेमंत सोरेन ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित की। वे राजधानी के डोरंडा स्थित अपनी मूर्ति पर जाकर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्ध सुमन अर्पित की।
Ambedkar Jayanti 2023: राज्यपाल ने राजभवन अर्पित की श्रद्धा सुमन:
इससे पहले बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके साथ राज्यपाल के महासचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी सहित राजभवन के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे l
Ambedkar Jayanti 2023: आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का दिन- CM
डोरंडा में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धा अर्पित करते हुए हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया है और कहा है कि ‘ बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर शत-शत नमन। बाबा साहेब ने देश को ऐसा संविधान दिया जहां हर वर्ग, हर समाज, चाहे वो अमीर हो य गरीब – एक दूसरे को सम्मान देता है। आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का दिन है। बाबा साहेब हम सभी के लिए गौरव के प्रतीक हैं। जय भीम! जय झारखण्ड!’
Story by -Divya Kumari