Ranchi: राँची में असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के भाजपा सह प्रभारी, हिमंत बिस्वा सरमा ने हेमंत सोरेन की योजनाओं पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि अगर सोरेन सरकार को 2500 रुपये की योजना का वादा करना था, तो इसे चुनाव से पहले ही लागू करना चाहिए था, लेकिन अब चुनाव के बाद इसे देने की बात कर रहे हैं। अब जनता को तय करना है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास करेंगे या ऐसे नेताओं पर जो केवल चुनाव के समय ही बड़े-बड़े वादे करते हैं।
सरमा ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की कार्रवाई पर भी बयान दिया, कहा कि ED और CBI कभी भी किसी के घर पर बिना किसी शिकायत के नहीं जाती। अगर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, तो जांच एजेंसियों को अपना काम करने दिया जाना चाहिए।
बैठक के संदर्भ में उन्होंने बताया कि सीटों को लेकर भाजपा की चर्चाएं अच्छी रही हैं और अगले दिन दिल्ली में अंतिम बैठक के बाद लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय हो जाएंगे।