Skip to content
Advertisement

Chatra: उग्रवादी हिंसा में मारे गए पत्रकार की पत्नी को जिला प्रशासन ने सौपा नियुक्ति पत्र

Chatra News: चतरा जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण सह परिसम्पत्ति वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामिल हुए। मंत्री भोक्ता के समाहरणालय परिसर में आगमन पर उपायुक्त अबू इमरान ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में सिमरिया विधायक किशुन दास की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मंत्री भोक्ता, माननीय विधायक किशुन दास ने सामूहिक रूप में दीप प्रज्वलित कर किया।

Advertisement
Advertisement

इसके उपरांत गणमान्यों के द्वारा उग्रवादी हिंसा में मारे गए पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी नेहा शुक्ला को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

Chatra: उग्रवादी हिंसा में मारे गए पत्रकार की पत्नी को जिला प्रशासन ने सौपा नियुक्ति पत्र 1
उग्रवादी हिंसा में मारे गए पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी नेहा शुक्ला

Also Read: श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बड़ी घोषणा, ITI पास 1700 युवाओं को शीघ्र मिलेगी नौकरी

इसके अलावा गणमान्यों के द्वारा अनुग्रह राशि, बिरसा आवास योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बैंक क्रेडिट लिंकेज राशि, कन्यादान योजना, सुकन्या योजना के चयनित लाभुकों को चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री भोक्ता ने कहा कि हेमन्त सरकार गरीबों पिछड़ों के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है। हरेक योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुँचाना सरकार का लक्ष्य है। इसके साथ ही जिले के वरीय अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि आप सब ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं को त्वरित गति से पहुँचाए। विकास कार्यों में तेजी गति लाएं। जिले का समुचित विकास हमसब की प्राथमिकता है।

इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, उपविकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी, राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, झारखंड मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष पंकज प्रजापति समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

Advertisement
Chatra: उग्रवादी हिंसा में मारे गए पत्रकार की पत्नी को जिला प्रशासन ने सौपा नियुक्ति पत्र 2