

झारखंड स्थापना दिवस के 25 गौरवशाली वर्ष के उपलक्ष्य में रांची स्थित बापू वाटिका, मोरहाबादी मैदान में “Run for Jharkhand” का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। मुख्यमंत्री Hemant Soren ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सुबह से ही लोगों में अपार उत्साह देखने को मिला। राज्य की एकता, ऊर्जा और युवा शक्ति का प्रतीक यह दौड़ कार्यक्रम झारखंड के उज्ज्वल भविष्य और विकास के संकल्प का प्रतीक बना।
रन में बड़ी संख्या में युवाओं, छात्रों, पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों ने भाग लिया। झारखंडी संस्कृति और जोश के संग वातावरण ‘जय झारखंड’ के नारों से गूंज उठा। मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों को राज्य निर्माण में सक्रिय योगदान देने का संदेश दिया। कार्यक्रम के माध्यम से राज्य में स्वास्थ्य, एकता और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने का आह्वान किया गया।









