CM HEMANT SOREN : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार शाम को दिल्ली चले गए हैं. वे दिल्ली में हो रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 में गुरुवार को झारखंड राज्य दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर झारखंड के पारंपरिक नृत्य, गीत और संस्कृति से लोग रूबरू होंगे।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शामिल होंगे. यह समारोह शाम पांच बजे नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित एम्फी थिएटर में आयोजित होगा.