Skip to content
Hemant Soren
Hemant Soren

CM Hemant Soren ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र; बकाया ₹13,299 करोड़ का CRPF बिल करें ‘Waive-off’

zabazshoaib
Hemant Soren
Hemant Soren

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (CM Hemant Soren) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर केंद्र सरकार द्वारा झारखंड राज्य में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने हेतु केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल  की प्रतिनियुक्ति के एवज़ में कुल 13,299.69करोड़ रुपये लंबित बकाया राशि के भुगतान राज्य सरकार  से किए जाने के अनुरोध पर इसे पूर्ण रूप से waive -off करने का अनुरोध किया है।

उग्रवाद को जड़ से समाप्त करना राज्य एवं केंद्र सरकार की संयुक्त ज़िम्मेवारी

उल्लेखनीय है कि उग्रवाद की समस्या को जड़ से समाप्त करना राज्य एवं केंद्र सरकार की संयुक्त ज़िम्मेवारी है । कोविड -19महामारी के पश्चात राज्य सरकार आर्थिक पुनरुत्थान करने , आपदाओं से निपटने तथा अन्य जन-कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में जुटी हुई है अपने सीमित संसाधनों के कारण राज्य पर वित्तीय भार अधिक बढ़ गया है, ऐसे में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के विरुद्ध लंबित राशि के भुगतान करने पर राज्य सरकार पर एक बड़ा वित्तीय बोझ पड़ेगा , जिससे फलस्वरूप विकास योजनाएं प्रभावित होंगी ।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने पत्र में केंद्रीय गृह मंत्री को अवगत कराते हुए कहा है  कि राज्य गठन के समय  से ही झारखंड अति उग्रवाद प्रभावित राज्य रहा है । नक्सल उन्मूलन अभियान में राज्य सरकार द्वारा अपने उपलब्ध संसाधनों एवं केंद्र सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के सहयोग से नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जाता रहा है, जिसके फलस्वरूप राज्य में उग्रवादी गतिविधियों में काफ़ी कमी आयी है । इस अभियान में झारखण्ड राज्य अंतर्गत अब तक कुल 400से भी अधिक पुलिस पदाधिकारी/कर्मी कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद  हो चुके हैं ।

उपयुक्त परिपेक्ष्य में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अनुरोध किया है कि नक्सल उन्मूलन अभियान में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति में संबंधित प्रतिधारण शुल्क को सहकारी संघवाद (Co-Operative Federalism के सिद्धांत के तहत पूर्ण रूप से waive-off करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए ।

उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इस दिशा में केंद्रीय गृह मंत्री का सकारात्मक दृष्टिकोण एवं सहयोग राज्य की जनता को अवश्य प्राप्त होगा तथा राज्य अपने आर्थिक चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होगा।