Skip to content
Advertisement

Deoghar News: ACB ने देवघर सिविल सर्जन को 70 हजार घूस लेते दबोचा

zabazshoaib

Deoghar :  एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने देवघर के सिविल सर्जन को रंगे हाथ 70 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है. दुमका एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए बेला बागान स्थित आवास से सिविल सर्जन को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक, सिविल सर्जन ने अस्पताल से जुड़े एक काम की रिपोर्ट देने नाम पर घूस की मांग की थी. लेकिन वादी घूस देने को तैयार नहीं था. इसके बाद वादी ने एसीबी से इसकी शिकायत की थी. एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया तो घूस मांगे जाने की बात सही पायी गयी. इसके बाद एसीबी ने सिविल सर्जन को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम सिविल सर्जन को अपने साथ दुमका लेकर चली गयी.

Advertisement
Advertisement

Advertisement
Deoghar News: ACB ने देवघर सिविल सर्जन को 70 हजार घूस लेते दबोचा 1