Skip to content
Advertisement

कोडरमा में चौकीदार और होमगार्ड बहाली की तैयारी का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

Advertisement
Advertisement
Advertisement
कोडरमा में चौकीदार और होमगार्ड बहाली की तैयारी का उपायुक्त ने किया निरीक्षण 1

कोडरमा जिले में चौकीदार और होमगार्ड की बहाली से संबंधित दौड़ की तैयारियों को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस लाइन और केटीपीएस रोड का जायजा लिया।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभ्यर्थियों के लिए सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ और सुविधाजनक हों, जिससे उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।

उपायुक्त ने बहाली प्रक्रिया के दौरान सभी सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने भी व्यवस्था की सराहना करते हुए बेहतर प्रबंधन पर जोर दिया।