Dumka: राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार अभियान के तहत पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।शिविर में विभिन्न विभागों के प्रखंड तथा जिला स्तर के अधिकारी आप सबकी परेशानियों को दूर करने के लिये आ रहे हैं।अपनी समस्याओं को निःसंकोच शिविर में अधिकारियों के पास रखें।उनका त्वरित समाधान किया जाएगा।उक्त बातें स्थानीय विधायक सीता सोरेन ने रामगढ़ प्रखंड के ठाड़ीहाट में आयोजित आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित जनता दरबार में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। बताते चलें कि लगातार हो रही रिमझिम बारिश के बावजूद जनता दरबार में हजारों लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिये पहुंचे थे।शिविर समन्वयक आशीष रंजन ने बताया कि शिविर में ग्रामीणों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 677 आवेदन दिये गए।जिसमें आबुआ आवास के लिये 595,मनरेगा के तहत नए कार्यों के लिये 02,आयुष्मान कार्ड के लिये 03,जाति प्रमाण पत्र के लिये 04,मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिये 39,सर्वजन पेंशन योजना के लिये 34 आवेदन शामिल हैं।वहीं विधायक ने शिविर में गीता देवी तथा राबड़ी देवी को बिरसा सिंचाई कूप का स्वीकृति पत्र दिया।साथ ही जेएसएलपीएस द्वारा संचालित महिला सखी मंडल की महिलाओं के बीच स्वरोजगार के लिये डेढ़ करोड़ रूपए का ऋण वितरित किया।जबकि मध्य विद्यालय, ठाड़ीहाट की 06 छात्राओं को साइकिल, 07 छात्राओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,05 श्रमिकों को मनरेगा जाॅब कार्ड, 02 को विधवा सम्मान पेंशन, 04 व्यक्तियों को वृद्धावस्था पेंशन, 06 व्यक्तियों को कंबल,07 छात्रों को स्कूल ड्रेस तथा बैग,10 व्यक्तियों को सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना का लाभ दिया गया।शिविर में बीडीओ अभय कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू,विधायक के रामगढ़ प्रतिनिधि नंद किशोर साह, जामा प्रतिनिधि कुणाल सिंह झुन्नु,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष शिवलाल मरांडी,सचिव नंदलाल राउत आदि मौजूद थे।