Skip to content
Advertisement

Dumka:एकतरफा मुहब्बत ने आशिक को किया प्यार में अंधा, लेनी चाही युवती की जान, जाने पूरा मामला!

zabazshoaib

JHARKHAND: दुमका में एकतरफा मुहब्बत करने वाले आशिक ने युवती पर पेट्रोल डालके उसे जलाने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक जरुआडीह थाना नगर की निवासी 12वी की छात्रा अंकिता कुमारी को शाहरुख हुसैन नाम के एक लड़ने पेट्रोल डाल कर आग के हवाले करने का प्रयास किया, पीड़िता को आनन फानन में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां फिर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ नूर मोहम्मद एवं कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह ने पहुंच कर पूछताछ की ।

सोते समय दीया घटना को अंजाम

अंकिता ने बताया जब वह अपने घर में सो रही थीं तो शाहरुख उसके घर के खिड़की को खोल कर उसकी ऊपर पेट्रोल डाल कर माचिस जलाई और उसके ऊपर फेक कर उसे आग के हवाले कर दिया।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने बताया की पूछताछ से पता चला हैं की ये मामला एकतरफा प्यार का हैं शाहरुख हुसैन पिछले कुछ महीनों से अंकिता को तंग करता था उसका मोबाइल नंबर कही से पाकर उसे रोज फोन करके मारने की धमकियां देता था। शाहरुख हुसैन उसके पड़ोस में रहता हैं। कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह तथा एसडीपीओ नूर मोहम्मद ने बताया की इस एकतरफा मुहब्बत में किए गए अपराध पर शाहरुख हुसैन पर कानूनी कार्रवाई की जा रहीं हैं।

Advertisement
Dumka:एकतरफा मुहब्बत ने आशिक को किया प्यार में अंधा, लेनी चाही युवती की जान, जाने पूरा मामला! 1