बताते चले कि इधर ED के द्वारा मुख्यमंत्री ऑफिस में मुख्यमंत्री से पूछताछ हो रही थी और दूसरी तरफ रांची से लेकर दिल्ली तक सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर “#हेमंतभैयासबसे_बढ़िया” ट्रेंड कर रहा था।

Image:X
पूछताछ के दौरान हजारों कार्यकर्ताओं का मुख्यमंत्री आवास के बाहर जमावड़ा था। देर शाम तक सभी लोग डटे रहे। ऑफिस से बाहर निकलते ही सीएम हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद से षड्यंत्र के जाल बिछाए जा रहे हैं। हम न कभी झुके हैं, न डरे हैं। हेमंत सोरेन हर कार्यकर्ता के साथ खड़ा रहेगा, ये वादा करता हूं। जरूरत होगी तो गोली खा लेंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं। कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पैदल ही सीएम हाउस के पीछे के गेट से सीएम हाउस लौट गए।
प्रवर्तन निदेशालय ने 13 जनवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 8वां समन जारी कर उनसे 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच मामले में पूछताछ के लिए उपलब्ध रहने को कहा था. इससे पहले वह 7 समन पर ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। ईडी के समन का जवाब देते हुए सीएम सोरेन ने कहा था कि केंद्रीय जांच एजेंसी 20 जनवरी को उनके आवास पर उनका बयान दर्ज कर सकती है।